शाम 7.30 बजे से होगा मुकाबला बेंगलुरु (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से खेलेगी। आरसीबी का लक्ष्य इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना रहेगा। सीएसके ने इस सत्र में अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सात मैच जीते हैं जिससे उसके 14 अंक और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फार्म में हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के भी लय में होने से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है। वहीं दूसरी ओर सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है और अब उसका लक्ष्य इस मैच में उन खिलाड़ियों की तलाश करने पर रहेगा जो अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके। ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर देने की उम्मीद है। वहीं प्रशंसक इस मैच में सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आरसीबी अगर इस मैच में जीती तो उसके कुल 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। आरसीबी को इसके बाद तीन और मुकाबले खेलने हैं और जिस तरह से उसने अब तक खेला है उसका लक्ष्य इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करना रहेगा। टीम का प्रयास प्लेऑफ के लिए शीर्ष दो में पहुंचना रहेगा। दूसरी ओर सीएसके का लक्ष्य इस मैच में जीतकर आरसीबी की संभावनओं को कम करना रहेगा। इस मैच में विराट के पास बड़ी पारी खेलकर ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले स्थान पर पहुंचना रहेगा। अभी वह तीसरे नंबर पर हैं। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाज विराट के अलावा देवदत्त पडिक्कल और फिल साल्ट व कप्तान रजत पाटीदार पर आधारित रहेगी। सीएसके के गेंदबाजों का इस सत्र में प्रदर्शन सामान्य रहा है। ऐसे में आरसीबी को शायद ही कोई परेशानी हो। सीएसके की गेंदबाजी तेज गेंदबाज खलील अहमद और स्पिनर नूर अहमद पर निर्भर है। आरसीबी के पास जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, जैसे गेंदबाज हैं जिनके आगे रन बनान सीएसके के बल्लेबाजों के लिए बेहद कठिन रहेगा। सीएसके की बल्लेबाजी सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे के अलावा युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे,पर टिकी है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी निचले फिनिशर के तौर पर ही उतरेंगे हालांकि इस सत्र में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह। चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी। गिरजा/ईएमएस 02मई 2025