राष्ट्रीय
02-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्सुकता चरम पर है। सोशल मीडिया पर हाल ही में यह अफवाह तेजी से फैली कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी होगा, लेकिन बोर्ड ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही यह सूचना फर्जी है और किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है और संभावना जताई जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसके साथ ही, बोर्ड द्वारा अगले कुछ दिनों में आधिकारिक तारीख की घोषणा भी की जा सकती है। सीबीएसई अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं की गई है। छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें। बताते चलें कि पिछले साल 2024 में 13 मई को नतीजे घोषित किए गए थे। हिदायत/ईएमएस 02मई25