अमरावती (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, बाढ़ नियंत्रण, आवास, रक्षा और प्रशासनिक ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने राज्य में सात नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न हिस्सों को चौड़ा करना, रोड ओवर ब्रिज और सबवे का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से तीर्थ और पर्यटन स्थलों जैसे तिरुपति, श्रीकालहस्ती, मलकोंडा और उदयगिरी किले तक पहुंच और रोजगार के अवसर बेहतर होंगे। रेल क्षेत्र में भी कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की गईं। इनमें बुग्गनपल्ले सीमेंट नगर और पन्यम स्टेशनों के बीच दोहरी रेल लाइन, अमरावती और रायलसीमा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना और विजयवाड़ा और न्यू वेस्ट ब्लॉक हट केबिन स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन शामिल है। प्रधानमंत्री ने 11,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली आधारभूत ढांचा परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय, अन्य प्रशासनिक भवनों के अलावा 5,200 से अधिक परिवारों के लिए आवास का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, 17,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ट्रंक इंफ्रास्ट्रक्चर और बाढ़ प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिसमें 320 किलोमीटर लंबा वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, भूमिगत यूटिलिटी और आधुनिक बाढ़ नियंत्रण प्रणाली शामिल है। पीएम मोदी ने छह नई नेशनल हाईवे परियोजनाओं और एक रेलवे प्रोजेक्ट की नींव भी रखी। इनमें हाईवे चौड़ीकरण, एलिवेटेड कॉरिडोर, हाफ-क्लोवर लीफ और रोड ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है, जिससे कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स में सुधार होगा। गुत्ताकल वेस्ट और मल्लप्पा गेट स्टेशनों के बीच रेल ओवर रेल प्रोजेक्ट मालगाड़ियों को बायपास करने और जंक्शन पर भीड़ कम करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने नागयालंका में लगभग 1,460 करोड़ रुपये की लागत से मिसाइल टेस्ट रेंज की भी नींव रखी, जिसमें लॉन्च सेंटर, तकनीकी उपकरण, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम शामिल होंगे। यह देश की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा। इसके अलावा, पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम के मधुरावाड़ा में पीएम एकता मॉल की आधारशिला रखी। यह ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ को बढ़ावा देने, ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने, रोजगार उत्पन्न करने और ‘मेक इन इंडिया’ को समर्थन देने की दृष्टि से बनाया जाएगा। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और राज्य की राजधानी अमरावती के विकास के लिए उनकी पहल की सराहना की। सुबोध\०२\०५\२०२५