राष्ट्रीय
02-May-2025


नोएडा(ईएमएस)। पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या उसे वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा? जहां उसके पहले पति ने पाकिस्तान से कई वीडियो जारी कर खरीखोटी सुनाई तो वहीं कुछ सीमा हैदर के बचाव में भी आ गए। अब सीमा हैदर की हाल ही में हुई बच्ची को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने दावा किया कि नोएडा में 18 मार्च को जन्मी बच्ची का उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है। ऐसे में वह अब भारत की नागरिक कहलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बाद में नेपाल व भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाजों से एक भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा 18 मार्च को सचिन मीणा के बच्चे की मां भी बन चुकी है। बच्ची का नाम ‘भारती’ रखा गया है, जिसका अर्थ ‘मीरा’ होता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची के लिए जन्म प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है. 26 अप्रैल को सीमा ने भारत में रहने के लिए सरकार से अपील की थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बना रहे हैं, जो कि दुखद है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/02मई 2025