खेल
02-May-2025


पर्थ (ईएमएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। कर्टनी शोनेल और ग्रेस स्टीवर्ट के एक-एक गोल से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया। शोनेल ने पहले क्वार्टर के नौवें मिनट में ही गोल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद ग्रेस ने 52वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 से कर दी। भारतीय टीम को इससे पहले भी दो अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया ‘ए के ​​खिलाफ 3-5 और 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मेजबान टीम शुरुआत से ही हावी रही पर इसका लाभ उसे नौवें मिनट में मिला जब शोनेल ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अच्छा प्रयास करते हुए दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए पर वह उन्हें गोल में बदल नहीं पायी। दूसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम 0-1 से पीछे रही। वहीं तीसरे क्वार्टर में दोनो ही टीमों ने प्रयास किये पर वे गोल नहीं कर पायीं। इसके बाद चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक गोल करने में सफल रही जिससे उसे जीत मिली। गिरजा/ईएमएस 02 मई 2025