खेल
03-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उन्हें अभी भी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद है। रहाणे के अनुसार उनके अंदर अभी भी भारतीय टीम से खेलने की भूख है और इसी कारण वह अपनी ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं। आजकल वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी कर रहे हैं हालांकि उनका और टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। रहाणे ने कहा, ‘मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं। मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बना हुआ है। मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं। मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी मेरा ध्यान केवल आईपीएल पर है। इसके बाद देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता। मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। यह उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में हैं। मैं इसके अलावा घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं। रहाणे टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत हासिल की थी। इसके बाद खराब बल्लेबाजी के चलते हुए टीम से बाहर हो गये थे। इस बल्लेबाज ने कहा , ‘हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं। मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से अधिक बढ़कर कुछ नहीं है। मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं। जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं। मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए अपने को फिट रखना सबसे अधिक जरुरी है। रहाणे ने कहा, ‘मैं अपने आहार पर भी ध्यान दे रहा हूं। मेरे अंदर भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन की प्रेरणा पहले की तरह बनी हुई है। सबसे अहम बात है कि मैं पहले की तरह खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। मैं खेल को लेकर भावुक हूं। मैं अब भी खेल से प्यार करता हूं। गिरजा/ईएमएस 03 मई 2025