मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज साइ सुदर्शन की जमकर प्रशंया करते हुए कहा है कि उसे जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिये। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तान में इस दौरे में पांच टेस्ट मैच मैच खेलेगी। सुदर्शन ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक रन बनाये हैं। इसके अलावा घरेलू सत्र क्रिेकेट में भी इस बल्लेबाज ने जमकर रन बनाये हैं। शास्त्री के अनुसार सुदर्शन हर प्रारुप में खेलने में सक्षम हैं। भारतीय टीम नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से करेगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा था जिसको देखते हुए शास्त्री का मानना है कि टीम में युवाओं को अवसर दिया जाना जरुरी है। शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात को अच्छी तरह से समझता है। इंग्लैंड में एक खब्बू बल्लेबाज की जरुरत है जो तकनीक में कुशल हो और इसमें अभी सुदर्शन से बेहतर कोई नहीं है। शास्त्री ने ये भी कहा कि टीम में एक बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये। जिसे छठा गेंदबाजी विकल्प बनाया जाये। साथ ही कहा है कि अर्शदीप सिंह को इस कारण अवसर दिया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 03 मई 2025