खेल
03-May-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर वह पहले से बेहतर हो गये हैं। पोंटिंग के अनुसार अब खेल के हालातों को लेकर उनकी समझ भी अच्छी हो गयी है। श्रेयस की कप्तानी में इस बार पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा हुआ है और टीम प्लेऑफ के दावेदारों में शामिल है। श्रेयस ने बल्लेबाजी के दौरान भी काफी रन बनाये हैं। पोंटिग ने कहा कि वह पहले भी श्रेयस के साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान और कोच के तौर पर साथ काम किया था और तब 2019 से 2021 तक फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ तक पहुंचाया था पोंटिंग ने कहा, ‘अब उसके अंदर पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वास है और यह अनुभव के साथ आता है। वह अब पहले से कहीं अधिक परिपक्व खिलाड़ी बनकर उभरा है। मुझे लगता है कि अब वह खेल के हालातों को अच्छे से समझता है। अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खिताब जीता था पर उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसके बाद वह नीलामी के जरिये पंजाब से जुड़ गये थे। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। पोंटिंग ने कहा, ‘उन्होंने पिछले साल कप्तान के तौर पर आईपीएल जीता था इसलिए अनुभवी होने के कारण वह अपनी प्रवृत्ति पर विश्वास करते हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी के साथ यही सबसे बड़ी बात है, विशेषकर टी20 मैच में जब हालात तेजी से बदल जाते हों तब भी शांत बने रहते हुए रणनीति बनाना अहम होता है। इस सत्र में इस बल्लेबाज ने अच्छी कप्तानी के साथ ही जमकर रन भी बनाये हैं। पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे उसके साथ काम करना अच्छा लगता है क्योंकि वह सभी खिलाड़ियों से बात करता है। सभी खिलाड़ी उसके साथ काम करना पसंद करते हैं। जिस तरह से वह उनके साथ संवाद करता है, चाहे वह खेल के दौरान हो या अभ्यास में या टीम होटल में हम एक अच्छा माहौल बनाने में सफल रहे हैं जिससे हर कोई काफी उत्साहित नजर आता । पहले जहां शॉर्ट गेंद के खिलाफ वह सहज नहीं नजर आते थे। वहीं अब उन्होंने तकनीकी बदलाव करते हुए इस कमजोरी को दूर किया है। गिरजा/ईएमएस 03 मई 2025