इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित आदिनाथ फलेक्सीपैक ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउण्ड में अंडर-16 बालक एकल में मध्यप्रदेश के अनघ अग्रवाल, शौर्य सिंघल, त्रिषिर धवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल राउण्ड में जगह बना ली है। अंडर-16 बालक एकल के क्वालिफाइंग राउण्ड के मुकाबलों में अनघ अग्रवाल (म.प्र.) ने अरभ गुप्ता (म.प्र.) को 9-4 से, शौर्य सिंघल (म.प्र.) ने वंश खण्डेलवाल (म.प्र.) को 9-5 से व त्रिषिर धवन (म.प्र.) ने अज़लान हुसैन (म.प्र.) को 9-0 से परास्त किया। अन्य मुकाबलों में अथर्व शुक्ला (राज.) ने शौर्य मारवीजा (म.प्र.) को 9-5 से, गीतांश मखनिया (म.प्र.) ने मेघांश केलौत्रा (म.प्र) को 9-6 से, रंश गोटावाला (गुज.) ने विरज अरजरे (म.प्र) को 9-0 से, जतिन मालवीय (म.प्र.) ने अनन्त यादव (म.प्र) को 9-4 से, अथर्व पालोद (म.प्र.) ने त्रिजल अग्रवाल (म.प्र.) को 9-0 से तथा अराध्य पाटिल (म.प्र.) ने अनुकल्प यादव (म.प्र) को 9-2 से शिकस्त दी। उमेश/पीएम/03 मई 2025