खेल
03-May-2025
...


:: मप्र राज्य मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा :: मंदसौर/इन्दौर (ईएमएस)। मप्र राज्य मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में इन्दौर के मन बडजत्या ने 13 और 15 वर्ष बालक एकल के योग्यता चक्र के चौथे और अंतिम दौर में प्रवेश किया। इन्दौर के कुशाग्र अहिरवार, आरव राज सिंह बग्गा, गुरमन सिंह गांधी, चंद्रकांत विश्वकर्मा और सर्वग्य शर्मा भी 15 वर्ष बालक एकल के चौथे दौर में आए। मंदसौर के नवीन स्टेडियम में हो रही इस स्पर्धा में सरताज अकादमी के मन बडजत्या ने 15 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में सागर के पार्थ तिवारी को तीन गेमों में 12-15, 15-9, 15-13 से हराया। मन ने आज सुबह दूसरे दौर में भोपाल के अर्जुन राव को 15-7, 15-5 से पराजित किया। प्रशिक्षक, इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि मन ने 13 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में इन्दौर के ही अदम्य मिश्रा को 15-1, 15-10 से हराया। दूसरे दौर में मन‌ ने रतलाम के मोहम्मद उजैर शाह को 15-5, 15-6 से हराया। आज 13 वर्ष बालिका एकल के दूसरे दौर में इन्दौर की मायरा भार्गव ने इन्दौर, सरताज अकादमी की नायशा पुरोहित को 15-5, 15-4 से पराजित किया। 13 वर्ष बालक एकल में इन्दौर के शाश्वत त्रिपाठी, देवेश दोशी, कुशाग्र अहिरवार, अदवैत पाटीदार, रिदान डावर, जयदीप बौरासी ने भी चौथे दौर में जगह बनाई। 15 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में कुशाग्र अहिरवार ने इन्दौर के ही प्रवर ओसवाल को 15-14, 12-15, 15-8 से, आरवराज सिंह बग्गा ने भोपाल के आदित्य रघुवंशी को 15-4, 15-3 से, गुरमन सिंह गांधी ने भोपाल के युवराज सिंह को 15-4, 15-2 से और चंद्रकांत विश्वकर्मा ने मंदसौर के संकल्प चौधरी को 15-12, 15-7 से और सर्वग्य शर्मा ने इन्दौर के ही तनिष्क राजपूत को 15-8, 15-10 से हराया। 11 वर्ष बालक एकल में इन्दौर के अदवैत पाटीदार, वरद पांडे, खुश ओसवाल, मानविक कटियार, हर्षवर्धन सिंह राजपूत चौथे दौर में आए। 13 वर्ष बालिका एकल में इन्दौर की साव्या जोशी, जया यादव, तिविषा जैन, आजस्वी भलावे और ओमिशा मेहता ने अपने मैच जीते। उमेश/पीएम/03 मई 2025