खेल
बेंगलुरु (ईएमएस)। आईपीएल के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया दिया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए । लुंगी एनगिडी ने आयुष म्हात्रे (94 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (शून्य) को लगातार बॉल पर आउट किया। उन्होंने सैम करन (5 रन) को भी पवेलियन भेजा। शेख रशीद (14 रन) को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। विराट कोहली (62 रन) और जैकब बेथेल (55 रन) ने भी फिफ्टी लगाई। सुबोध\०३\०५\२०२५