फिरोजाबाद (ईएमएस) तहसील टूंडला में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 83 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में राजस्व, सिंचाई, बिजली, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि विभागों से संबंधित समस्याएं आईं। ग्राम तारानगर के नरोत्तम पुत्र मेवाराम ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे और धमकियों की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। प्रार्थी जगदीश सिंह सिसोदिया ने टूंडला तहसील का स्थापना दिवस 17 जुलाई को भव्य रूप से मनाए जाने का आग्रह किया। वहीं ग्राम पखरपुरा निवासी चंद्रपाल ने अपने भाई द्वारा प्लॉट पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच नायब तहसीलदार व एसएचओ की संयुक्त टीम से कराकर 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। लज्जा देवी, जिनके पति का देहांत हो चुका है, ने अपने भाई द्वारा परेशान किए जाने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें सुरक्षा व न्याय दिलाने हेतु संयुक्त टीम बनाकर जांच करने को कहा। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ भी उपस्थित रहीं। उन्होंने टूंडला क्षेत्र से आई महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। कुमारी उमा नामक महिला ने कुछ दबंगों द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने प्राथमिकी और मेडिकल जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ईएमएस