राष्ट्रीय
04-May-2025


- बारात से लौट रही कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कौशांबी (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार की रात करीब 12 बजे घटित हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। पु‎लिस के अनुसार कार चार लोगों से भरी हुई थी जो बारात से लौट रहे थे। हादसे में सुनील कुमार पटेल, चंद्रबदन सिंह पटेल, रवि कुमार पटेल, और एयरफोर्स कर्मी विकास कुमार पटेल की मौत हो गई। एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद, चीख-पुकार के मच गई और मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने सभी को कार से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, मौके से आगे की कार्रवाई अभी जारी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 12 बजे जैसे ही कार पिपरी थाना क्षेत्र में गुंगवा का बाग के पास पहुंची, तो किसी और वाहन को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से बेकाबू हो गई। सतीश मोरे/04मई ---