जयपुर (ईएमएस)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में अलवर के मिनी सचिवालय स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ अलवर एवं खैरथल-तिजारा जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा उपस्थित रहे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री चौधरी ने अलवर जिले की पेयजल व्यवस्था तथा परियोजनाओं व कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी क्रियान्विति निर्धारित मापदंड के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पेयजल संबंधी कार्यो की अधिकारी प्रो-एक्टिव रहकर कार्य के प्रारंभ से अंत तक नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में विभिन्न मदों में स्वीकृत हैंडपम्प और ट्यूबवैल के कार्य त्वरित गति से कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा के तहत सिलीसेढ झील से शहर को पानी पहुंचाने की लगभग साढे 23 करोड़ राशि की योजना एवं 25 करोड़ की राशि से शहर की कॉलोनियों में जल प्रदाय की योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्थित प्राचीन जल स्रोतों को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार कराने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए, जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ वर्षा जल को एकत्रित कर भूजल रिचार्ज हो सके। उन्होंने निर्देश दिए की भूजल स्तर सुधारने के लिए विभागीय कार्यों में जल संरक्षण संरचना निर्माण जैसे एनीकट इत्यादि के प्रस्ताव भी सम्मिलित हो, ताकि विभाग के ट्यूबवेल व हेडपंप सूखे नहीं उनमें जल रिचार्ज होता रहे। जलदाय मंत्री श्री चौधरी ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से करवाना सुनिश्चित करें। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 4 मई 2025