इन्दौर (ईएमएस) महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आशुखेड़ी में बन रहे सोलर प्लांट का अवलोकन करते हुए कहा कि ग्रीन बांड से मिले 250 करोड़ रुपये से नगर निगम द्वारा आशुखेड़ी में तैयार किए जा रहे सोलर प्लांट का अगस्त में लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस प्लांट के तैयार होने के बाद नगर निगम को हर माह पांच करोड़ रुपये की बचत होगी। इस दौरान उन्होंने सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी के कामकाज की समीक्षा भी की। ज्ञात हो कि इंदौर नगर निगम ने इस सोलर प्लांट को स्थापित करने के लिए करीब दो वर्ष पहले ग्रीन बांड जारी कर करीब 250 करोड़ रुपये एकत्रित किए थे। सोलर प्लांट जलूद के पास ग्राम आशुखेड़ी में 225 एकड़ जमीन पर लगाया जा रहा है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 60 मेगावाट होगी। आनन्द पुरोहित/ 05 मई 2025