राज्य
05-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण आज उनके आकस्मिक दौरे में कुछ देर की बाधा उत्पन्न हुई। तय समय पर उड़ान नहीं भर पाने के कारण सीएम के लिए वैकल्पिक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई, जिसके बाद वे पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री आज से ‘सुशासन तिहार’ अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस चरण में सरकार की विभिन्न योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रशासनिक तंत्र को मजबूत बनाना और आमजन तक सुशासन की वास्तविक अनुभूति कराना है। सीएम साय का यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। वे बिना पूर्व सूचना के किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं। उनके इस औचक निरीक्षण में न केवल योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री समाधान शिविरों में भी भाग लेंगे, जहां वे ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उनके साथ मंत्री, सांसद और विधायक भी विभिन्न जिलों में समाधान शिविरों में भाग लेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025