क्षेत्रीय
05-May-2025
...


नारायणपुर(ईएमएस)। जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सल सहयोगियों को 5 किलोग्राम वजनी कुकर आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कुकर बम को फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में ओरछा और धनोरा थाना क्षेत्र में डीआरजी व आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की टीम सर्चिंग अभियान से लौट रही थी। इस दौरान रायनार और इंडिया गेट के बीच दो संदिग्ध युवक जवानों को देखकर भागने लगे, जिन्हें बल ने घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगलू पोड़ियाम (28) और सुनील कोर्राम उर्फ सामू कोला (21), दोनों निवासी भटबेड़ा, के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नक्सलियों के निर्देश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगा चुके थे। उनकी निशानदेही पर 5 किलो वजनी कुकर आईईडी बरामद की गई, जिसे ITBP की BDS टीम ने सुरक्षा मानकों के तहत मौके पर ही नष्ट कर दिया। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे फरवरी 2024 में ओरछा थाना क्षेत्र के एडजुम जंगल में पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाने, गोलीबारी करने और हथियार लूटने की साजिश में नक्सली कमांडरों दीपक, रामदास, अर्जुन और मंगल के साथ शामिल थे। लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार कर सबूतों के साथ न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई डीआरजी, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025