राज्य
05-May-2025


* गुजरात में 56 वेसाइड एमिनिटीज को मंजूरी, देशभर में विकसित होंगी 501 वेसाइड एमिनिटीज अहमदाबाद (ईएमएस)| देश के नेशनल हाईवे और विभिन्न एक्सप्रेस-वे पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाकर नागरिकों को और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा में बताया कि देश के अलग-अलग नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर 501 वेसाइड एमिनिटीज (डब्ल्यूएसए) विकसित करने की मंजूरी दी गई है, जिनमें गुजरात की 56 वेसाइड एमिनिटीज शामिल हैं। इस मंजूरी से गुजरात का हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत बनेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी 501 वेसाइड एमिनिटीज को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 94 शुरू हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2028-29 तक 700 से अधिक वेसाइड एमिनिटीज स्थापित करना है। गुजरात में 56 वेसाइड एमिनिटीज में से अभी 9 कार्यरत हैं। वेसाइड एमिनिटीज में क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी? वेसाइड एमिनिटीज यानी बड़े हाईवे पर सड़क के आसपास आवश्यक सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना। बड़े हाईवे और एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों के लिए इन वेसाइड एमिनिटीज पर पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन, गुणवत्तापूर्ण खानपान की सुविधा, रेस्ट रूम और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार द्वारा हर 40 से 60 किलोमीटर की दूरी पर वेसाइड एमिनिटीज विकसित की जाएगी। इन वेसाइड एमिनिटीज में छोटे दुकानदारों और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष जोन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए विलेज हाट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विकसित हो रहे गुजरात के रोड इंफ्रास्र्लक्चर पर इन सुविधाओं के निर्माण से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सतीश/05 मई