बालोद(ईएमएस)। तांदुला जलाशय की सीढ़ियों की दीवार पर 55 फीट ऊंचाई पर बाइक से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक गौकरण प्रसाद उर्फ शिवा पर बालोद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। युवक पर 3000 रुपए का चालान काटा गया है और भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की हिदायत भी दी गई है। गौरतलब है कि इस खतरनाक हरकत को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद बालोद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शिवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अन्य स्टंट वीडियो भी मौजूद हैं। इससे पहले भी उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के स्टंट न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। आने वाले समय में ऐसे मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025