क्षेत्रीय
05-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । भिंड जिले के दबोह में असामाजिक तत्वों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को खंडित किया गया जिसके विरोध स्वरूप शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एंव प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के साथ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, राजेश खान, देवेन्द्र चौहान, नवीन भदकारिया, महादेव अपोरिया, मुनेन्द्र भदौरिया, हितेन्द्र यादव, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, अनूप शिवहरे, पिंटू राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों में फूलबाग चौराहा एवं इंदरगंज चौराहा पर प्रतिमा को खंडित करने वालों की गिरफ्तारी और उन्हें दंडित करने की मांग को लेकर साथ ही महापुरुषों की प्रतिमा की रक्षा करने में असफल रही है भाजपा का पुतला दहन किया गया।  शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एंव प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने फूलबाग चौराहा एवं इंदरगंज चौराहा पर पुतला दहन के पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित कहा कि आज हम यहां केवल एक विरोध प्रकट करने नहीं, बल्कि देश की उस आत्मा की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं, जिसकी नींव समानता, न्याय और भाईचारे पर रखी गई थी। भिंड जिले के दबोह में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना केवल एक मूर्ति पर हमला नहीं है यह एक विचारधारा पर हमला है, यह उस समाज सुधारक की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश है, जिन्होंने सदियों से शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य किया। ज्योतिबा फुले जी ने अंधकारमय समाज में शिक्षा और जागरूकता का दीप जलाया। उन्होंने समाज को बताया कि समानता कोई मांग नहीं, बल्कि अधिकार है। आज जब उनकी प्रतिमा को तोड़ा गया, यह केवल प्रतिमा का टूटना नहीं है यह हमारी चेतना, हमारे आदर्श और हमारे संविधान की आत्मा पर प्रहार है। कंाग्रेस पार्टी इसे इस कायराना कृत्य की घोर निंदा करती हैं। हम यह मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में संदेश जाए कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हम यहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं, क्योंकि यह उनकी विफलता का प्रतीक है। यह सरकार कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है। जब महापुरुषों की प्रतिमाओं को तोड़ा जाता है, जब सामाजिक सद्भाव पर हमला होता है, तब सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता हमें और भी आहत करती है। हम मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। यह केवल एक मूर्ति की बात नहीं है, यह हमारी अस्मिता, हमारे मूल्यों और हमारे इतिहास की रक्षा की बात है। महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार अटल हैं, अमर हैं, और कोई भी शक्ति उन्हें मिटा नहीं सकती। पुतला दहन में प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, श्रीमती सीमा समाधिया, अशोक प्रेमी, जेएच जाफरी, श्रीमती वीणा भारद्वाज, राकेश कुशवाह, महेश कुशवाह, दिलीप कुशवाह, सुग्रीव कुशवाह, रामबाबू कुशवाह, रामू कुशवाह, शकील मंसूरी, गिर्राज चंदोरिया, आदि सैकड़ो लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।