क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) सभापति मनोज सिंह तोमर के द्वारा अपनी निधि से स्वर्ग सदन आश्रम को ई-रिक्शा का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर स्वर्ग सदन आश्रम के संचालक विकास गोस्वामी, नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव सहित स्वर्ग सदन के बुजुर्ग गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्ग सदन आश्रम की मांग पर ई-रिक्शा निशुल्क प्रदान किया है। आश्रम में अनाथ बुजुर्ग निवास करते हैं, उनको अस्पताल या जरूरी स्थान पर लाने ले जाने में आश्रम को काफी समस्याओं का सामना करना पडता था। अब रिक्सा मिलने से आश्रम के संचालन में सुविधा मिलेगी।