क्षेत्रीय
05-May-2025


मीरा-भायंदर, (ईएमएस)। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने शहर में खतरनाक इमारतों की एक सूची जारी की है। इनमें से 38 इमारतें अत्यधिक खतरनाक हैं। इनमें मीरा-भायंदर शहर के मीरा रोड में 24 इमारतें और भायंदर में 14 इमारतें शामिल हैं। इस सूची में प्रभाग एक से छह की 38 इमारतें अत्यधिक खतरनाक और रहने योग्य नहीं हैं। 31 इमारतों को खाली करके मरम्मत करने की जरूरत है, 429 इमारतों को खाली किए बिना मरम्मत करने की जरूरत है और 15 इमारतों को खाली किए बिना मरम्मत करने की जरूरत है। मीरा-भायंदर शहर में कुल 513 इमारतें खतरनाक पाई गई हैं। आपको बता दें कि हर साल मानसून से पहले मीरा-भायंदर मनपा का अतिक्रमण विभाग शहर में जर्जर और खतरनाक इमारतों का निरीक्षण करता है और उनकी सूची प्रकाशित करता है। ताकि मानसून के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और दुर्घटनाओं के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं होती है। इस साल मनपा ने खतरनाक इमारतें घोषित की गई इमारतों पर डिस्मेंटल कार्रवाई करने का फैसला किया है। दरअसल खतरनाक इमारतों को लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई पुरानी हाउसिंग सोसायटियां अपनी इमारतों की स्ट्रक्चरल रिपोर्ट मनपा को नहीं सौंपती हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 30 साल या उससे ज्यादा पुरानी इमारतों की स्ट्रक्चरल रिपोर्ट तत्काल जमा करने के आदेश दिए गए हैं। अगर इस आदेश की अनदेखी की गई तो ऐसी इमारतों को सीधे तौर पर जर्जर इमारतों की सूची में शामिल कर दिया जाएगा। अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे ने कहा कि अगर सोसायटियां खुद स्ट्रक्चरल रिपोर्ट मनपा को नहीं सौंपती हैं तो मनपा ने उन इमारतों का खुद ऑडिट करने का फैसला किया है। सभी खर्च संबंधित इमारत से वसूल किए जायेंगे या संबंधित सोसायटी के संपत्ति कर भुगतान में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया जायेगा। संजय/संतोष झा- ०५ मई/२०२५/ईएमएस