सिरोंज (ईएमएस)। श्री चित्र गुप्त सेवा समिति द्वारा श्री चित्र गुप्त जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में छत्रीनाका स्थित हनुमान मंदिर से शाम को लिंकरोड स्थित चित्र गुप्त मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें आगे बैंड उसके बाद पीली साडी़ पहने हुऐ कतारबद्ध होकर महिलाऐं चल रही थी। फिर वाहनों पर सुभाषचंद बोस, डां राजेन्द्र प्रसाद व स्वामी विवेकानंद जी चित्र रखे हुऐ थे और बग्गी पर श्री चित्र गुप्त जी चित्र विराजमान था। और समाजजन चल रहे। इसदौरान संजीव माथुर, नीरज श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, अभिराज, राजेश श्रीवास्तव, पंकज, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा का समापन चित्र गुप्त मंदिर पहुंचकर हुआ और छप्पन भोग का आयोजन हुआ व महाआरती हुयी और कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा सेवानिवृत्त समाजजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्नेह भोज का आयोजन हुआ। मोहम्मद सलमान खान, 05 मई, 2025