राज्य
05-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में मानसून से पहले ही दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी समेत तैयारियों से जुड़े विभाग अलर्ट पर हैं। मानसून से पहले हुई बारिश में दिल्ली में कई जगह जलभराव के बाद वापस मीटिंग्स के सिलसिले और तैयारियों पर काम शुरू हो गया है। एनडीएमसी कंट्रोल रूम पहुंचकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने रिव्यू ऑपरेशन्स देखे। साथ में एनडीएमसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, विभाग और जल बोर्ड सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। दिल्लीवालों को जलभराव से राहत देने के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि एनडीएमसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, फ्लड विभाग और जल बोर्ड के लिए एक साझा कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह व्यवस्था मानसून के दौरान दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही है। मानसून में लोगो को परेशानी होती है और कई बार लोगो को समझ नही आता है कि किस विभाग के लोगों को संपर्क करना है। इसलिए अब एक बड़ी पहल के साथ जानकारी देते हुए प्रवेश वर्मा ने बताया कि अब यह जानने की आवश्यकता नहीं होगी कि किस विभाग से समस्या जुड़ी है अब लोगो को एक ही नंबर पर कॉल करके समाधान मिलेगा और कमांड सेंटर में कॉल आने के बाद शिकायत संबंधित विभाग को तुरंत भेजी जाएगी और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/05/ मई /2025