गुना (ईएमएस)। राजस्थान के छबड़ा से बारात लेकर शिवपुरी गई एक बस लौटते समय धरनावदा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह पार्वती नदी के पास हुआ, जब बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा घुसी। इस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, छबड़ा राजस्थानसे एक बस बारात लेकर शिवपुरी जिले के एक गांव गई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह बारात बस के जरिए वापस लौट रही थी। धरनावदा से कुछ ही दूरी पर पार्वती नदी के समीप अचानक चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस क्रमांक एमपी08-पी-1175 सीधे सडक़ से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।घटना की जानकारी मिलते ही धरनावदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई भेजा गया। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति अधिक थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे हादसा हुआ। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।यह हैं घायलजिन घायलो को जिला अस्पताल में रैफर किया गया। उनमें लीला बाई, गुड्डा बाई, नीलम बाई, कृष केवट, कुसमा बाई, किरण बाई, सीमा बाई, लक्ष्मी बाई, मोनू केवट, अनीता बाई, राजूबाई केवट, कल्ला केवट शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं रुठियाई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों की पहचान हल्की बाई केवट (35) निवासी बामोर बदरवास, आनंदी बाई केवट (36) निवासी पारसोल ईसागढ़, रचना केवट (26) निवासी बदरवास, गोपी केवट, राजू केवट और लखन केवट तीनों निवासी बदरवास के रूप में हुई है। कैलाश केवट, पूजा केवट (2.5), गोविंद केवट (17), किरण केवट (30) दोनों निवासी माहोर गुना, लक्ष्मी केवट (15) निवासी बामोर बदरवास, राजूबाई केवट (54) निवासी बामोर बदरवास, अनीता केवट (30), वदना केवट (14) एवं रामबाबू केवट (48) तीनों निवासी बामोर बदरवास, हरेन्द्र भार्गव (38) एवं कल्पित भार्गव (36) दोनों निवासी जगतपुर, कोलारस, सीमा केवट (30), रीना केवट (32), मोनू केवट (26), कल्ला केवट (42), सियाबाई केवट (38), गायु केवट (5), लक्ष्मी केवट (49), गौरी केवट (12), सरोज केवट (22), सभी निवासी बामोर बदरवास, उर्मिला केवट (30) एवं देवीसिंह केवट (30) निवासी ईसागढ़, आशू केवट (12) निवासी कोलारस, किशनलाल केवट (49) और रामकृष्ण केवट पिता गौरी निवासी बामोर बदरवास शामिल हैं। सुशील जैन/ईएमएस/06/05/2025