हाथरस (ईएमएस)। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा मोदी सरकार के साहसिक निर्णय और हिंद की सेना के पराक्रम पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सभी राष्ट्र भक्तों ने कहा कि हिंद की सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का जो पराक्रम किया है, इससे प्रत्येक भारतवासी का सीना गर्व से चैड़ा हो गया है जो पाकिस्तान अपने आतंकी आकाओं के बल पर बड़ी-बड़ी डींगें हाकता था उन्हीं आकाओं के पाकिस्तान के अंदर बने आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से नेस्तनाबूद कर दिया है आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर हिंद की सेना और मोदी सरकार का यह पराक्रम इतिहास के पन्नों में याद रखा जाएगा ऐसी देश की सरकार होती है तो सेना भी अपने पराक्रम से दुश्मनों को तबाह कर देती है। यही बात आज भारत का प्रत्येक नागरिक कह रहा है कि सरकार और हिंद की सेना को हम सलाम करते ह,ैं जो आक्रोश पहलगाम जिहादी हमले के बाद देश के अंदर पनप रहा था आज उस आक्रोश पर मरहम का काम भारतीय सेना ने किया है भारत के राष्ट्रभक्ति लोग यह चाहते हैं कि एक बार आतंकवाद को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया जाए यही अंजाम पाकिस्तान का होना है। विश्व समुदाय को भी इस आतंकी गढ़ पाकिस्तान को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए अगर विश्व समुदाय कुछ नहीं करता है तो भारत की सेना इतनी सक्षम है कि इस आतंकी पाकिस्तान को पल भर में धूल चटकार जमीन में मिला देगी ऐसी सेना और सरकार को पूरा भारत नमन कर रहा है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 07 ईएमएस 2025