क्षेत्रीय
07-May-2025


हाथरस (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए शिकायतकर्ता की एक लाख रूपए की शत-प्रतिशत धनराशि पुनः बैंक खाते में वापस कराई गयी । साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के बैंक खाते से ट्रांसफर हुए रुपयों का विवरण प्राप्त कर सर्वप्रथम लाभार्थी के बैंक खाते के डेबिट फ्रीज कराते हुए आवेदक की धनराशि को संरक्षित किया गया तथा थाना साइबर क्राइम टीम की सक्रियता व सार्थक प्रयास के फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से कटी शत-प्रतिशत धनराशि एक लाख रूपये की शत-प्रतिशत धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दी गई । रूपये वापस पाकर आवेदक रोहित उपरोक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये थाना साइबर क्राइम हाथरस पहुँचकर हाथरस पुलिस को धन्यवाद कहा और थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी । ईएमएस/नाजिम शेख/ 07 ईएमएस 2025