क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। हजरत गुलजार बाबा गुलाम रहमत अली शाह की उमरिया इसरा स्थित दरगाह पर उर्स शुरू हो रहा है।यहांं अजमेर शरीफ से आई चादर संदल पेश किया जाएगा। इसी के साथ यहंा कव्वाली भी होग इसमें सईद फरीद निजामी कव्वाल झंासी,उत्तर प्रदेश द्वारा कब्बाली का प्रोग्राम पेश करेंगे। ईएमएस/मोहने/ 11 मई 2025