क्षेत्रीय
08-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। थाना खमतराई पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF का परिवहन करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 120 शीशी नशीली सिरप और 2 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 95,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप लेकर दोपहिया वाहनों में रायपुर की ओर आ रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को इस सूचना की तस्दीक करने और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस ने रायपुर आने वाले रास्ते पर नाकेबंदी की और दोपहिया वाहनों को रोका। इन वाहनों में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने अपनी पहचान रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर और विनय सिंह राजपूत के रूप में बताई। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF बरामद हुई, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपियों की गिरफ्तारी: रवि तमेर (26 वर्ष), निवासी नीम डबरी, रायपुर,राजेश पंचेश्वर (31 वर्ष), निवासी ग्राम धारावासी, बालाघाट (म.प्र.),विनय सिंह राजपूत (21 वर्ष), निवासी मंगल बाजार, रायपुर इन आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में धारा 21C नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025