क्षेत्रीय
08-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना आमानाका क्षेत्र के नंदनवन रोड पर हुई इस वारदात में आरोपी ने सुनसान जगह पर महिला को गिराकर सोने के कंगन, झुमके और नकदी लूट ली थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 3.5 लाख रुपए की संपत्ति और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है। घटना 27 अप्रैल 2025 की सुबह की है। पीड़िता की बहू ने आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सास गुरुद्वारे से लौटते समय जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक अज्ञात युवक ने भरोसे में लेकर स्कूटी पर बैठाया और घर छोड़ने के बजाय सुनसान रास्ते में ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के माध्यम से आरोपी की पहचान की। आरोपी की पहचान ज्वाला बैरागी (उम्र 42) के रूप में हुई, जो बैरागी डेरा, भिलाई पावर हाउस का निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से लूट के गहने और स्कूटी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025