क्षेत्रीय
कटनी (ईएमएस)। सोमवार 12 मई को बुद्ध जयंती होने के कारण नगर में मांसाहारी पदार्थ मुर्गा, मुर्गी, मांस, मछली का क्रय - विक्रय बंद रखने के निर्देश निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने दिए है। तदाशय के संबंध में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी नें आम सूचना जारी करते हुए समस्त दुकानों को सोमवार 12 मई को बुद्ध जयंती होने के कारण मांसाहारी पदार्थ मुर्गा, मुर्गी, मांस, मछली का क्रय- विक्रय बंद रखने के साथ ही खरीदनें एवं पकानें पर प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। .../ 8 मई /2025