क्षेत्रीय
08-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) 3 म.प्र. नेवल एनसीसी ग्वालियर का बार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 06 मई से 15 मई 2025 तक विद्या भवन पब्लिक स्कूल परिसर में किया जा रहा ह ैजिसमें नेवल विंग/डिवीजन के लगभग 250 सीनियर कैडिट भाग ले रहे है। इस शिविर में कैडिटों को शारीरिक , मानसिक और बौद्विक विकास को बढाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा ह ैजिससे उनमें नेतृत्व की क्षमता का विकास हो सके एवं वो इस शिविर के दौरान सिखाये जाने वाले अनुशासन का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाह कर सकें। ब्रिगेडियर केडीएस झाला , ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्वालियर ग्रुप मुख्यालय द्वारा 08 मई 2025 को शिविर का निरीक्षण किया गया जिसमें एनसीसी कैडिटों द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके उपरांत ब्रिगेडियर द्वारा एनसीसी कैडिटों को संबोधित किया गया जिसमें उन्होने कैडिटों को सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया एवं उन्होने बताया कि अगर किसी कारण वश अगर सेना में सेवायें न दे पाये तो भी एनसीसी शिविरों में सिखाये जाने वाले एकता और अनुशासन के पाठ से तथा शिविर के दौरान बताये जाने वाले नैतिक मूल्यों पर अमल करके एक आदर्श और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा कर सकते है, यह भी देश सेवा के अंतरगर्त आता है। तदोपरांत कैम्प कमांडेन्ट कमांडर दीपक सिंह भदौरिया द्वारा शिविर का ब्यौरा ब्रिगेडियर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होने बताया कि शिविर के दौरान कैडिटोें को विभिन्न बिषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, शिविर में क्या-क्या व्यवस्थायें की गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी उन्होने ब्रिगेडियर को प्रदान की, इसके पश्चात ब्रिगेडियर द्वारा शिविर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं कैडिटो से संवाद कर व्यवस्थाओं की जमीनी तौर पर वास्तविकता की जानकारी ली। अपराह्न भोजन के पश्चात यातायात प्रभारी ग्वालियर सूबेदार, आयुश मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा एनसीसी कैडिटों को बताया गया कि हम सड़को पर सुरक्षित यात्रा कैसे कर सकते है एवं हमै सड़को पर कैसे चलना है कैसे मुड़ना है कैसे ओवरटेक करना है एवं कैसे और कहॉ गाडी पार्क करना है। उन्होने मुख्य रूप से दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट की अनिवार्यता का महत्व समझाया तथा चार पहिया चालको को सीट बैल्ट का महत्व बताया साथ ही स्पीड लिमिट तथा सिग्नल पालन की जानकारी प्रदान की उन्होने बताया कि यातायात नियमों का पालन करके हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते है और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करते है। अतः यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है शाम को खेलों का आयोजन किया गया एवं रात्रि भोजन के उपरांत प्रेरक डाक्यूमेन्टी (वृत्तचित्र) एयर फोर्स अकादमी का प्रदर्शन किया गया।