ठेले, टेबिल, कुर्सी, कैरेड, स्टैंड, लकड़ी के बाक्स आदि जप्त किए भोपाल (ईएमएस) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से रखी गुमठियां, ठेले, फ्रेम, जीना, शेड, स्लेब आदि को हटाया तथा ठेले, टेबिल, कुर्सी, कैरेड, स्टैंड, लकड़ी के टूटे बाक्स आदि सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को नेहरू नगर, एम.पी.नगर, आशिमा मॉल, 11मील, बैरागढ़, साधुवासवानी रोड, मिनी मार्केट, न्यू मार्केट, एम्स हॉस्पिटल गेट नंबर 03 व 05, एमरोल्ड कालोनी, हिनोतिया आलम, कटारा हिल्स, अमलतास कालोनी, भदभदा, नीलबड़, रातीबड़, जहांगीराबाद, एक्सटॉल कॉलेज, लिली टॉकीज, भरत नगर, ओरामाल, इतवारा, इन्द्रपुरी, एल.बी.एस. हॉस्पिटल, लिंक रोड नंबर 01, 02 तथा 03 आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए नेहरू नगर क्षेत्र में मकानों के सामने अवैध रूप से लगी 02 जालियां साथ ही बैरागढ़ साधुवासवानी स्कूल एवं एल.बी.एस हॉस्पिटल रोड पर अवैध रूप से पार्क किए गए 12 चार पहिया वाहन, ओरामाल प्रसाद कुंज के सामने से 01 अवैध जीना व स्लैब, जहांगीराबाद लिली टॉकीज क्षेत्र में आॅटो डीलर्स द्वारा अवैध रूप से खड़े किए गए 15 पहिया वाहन, इन्द्रपुरी क्षेत्र से 04 दुकानों के सामने अवैध रूप से लगे शेड आदि को हटाया। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से 06 ठेले, 01 टेबिल, 02 कुर्सियां, 06 कैरेड, बेंच, लोहे के स्टैंड, जालियां तथा लकड़ी के टूटे बाक्स सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। ईएमएस/08मई2025