क्षेत्रीय
08-May-2025
...


विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई अशोकनगर (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक महिला शिक्षिका पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई समाज के विरोध प्रदर्शन और जिला प्रशासन पर बने दबाव के बाद हुई। मामला 2 मई का है, जब शिक्षिका रश्मि रघुवंशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी की। शिक्षिका ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अशोकनगर में वामपंथी विचारधारा चलाने वाले अधिकांश ब्राह्मण हैं। ये लोग देश विरोधी गतिविधियां चलाते हैं और दलितों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को भडक़ाते हैं। पोस्ट सामने आने के बाद समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिला। इसके विरोध में समाज के लोगों ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें शिक्षिका से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। कोई समाधान न निकलने पर समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुना। गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई और वहां करीब दो घंटे तक धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की : दबाव बढऩे पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षिका रश्मि रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मामले में धारा 353 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी / 08 मई 2025