अशोकनगर (ईएमएस)। घर-घर जाकर बनाए जाएं आयुष्मान और संबल कार्ड, प्रभारियों को दिए स्पष्ट निर्देश अशोकनगर। नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने गुरुवार को नगर के 22 वार्डों के 44 वार्ड प्रभारियों की बैठक लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विशेषरूप से संबल योजना और आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों की पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। श्री मानोरिया ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए जो वास्तव में इसके हकदार हैं। उन्होंने सभी प्रभारियों से फील्ड में जाकर सक्रियता से कार्य करने की अपील की और यह स्पष्ट किया कि उनके कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान: अध्यक्ष श्री मानोरिया ने यह भी घोषणा की कि जो वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्र में सम्बल और आयुष्मान कार्ड मै उत्तम कार्य करेंगे, उन्हें नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रभारियों से ईमानदारी, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए कहा। अनावश्यक खुदाई पर जताई नाराजगी: नगर में फेरूल चेकिंग के नाम पर की जा रही अनावश्यक खुदाई की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में गड्ढा खुदा हुआ मिले, तो उसकी तुरंत सूचना नगर पालिका को दी जाए। इससे समय पर कार्रवाई की जा सकेगी और नागरिकों को असुविधा से बचाया जा सकेगा। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी / 08 मई 2025