क्षेत्रीय
08-May-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को सिविल डिफेंस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। पुलिस उप महानिरीक्षक विनीत कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में होमगार्ड जिला सेनानी राघवेंद्र शर्मा और राजेंद्र सूरी शिक्षा प्रसार समिति के नीरज सोनी शामिल हुए। बैठक में एसडीआरएफ टीम के 10 सदस्यों के साथ 25 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी भी मौजूद रहे। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। होमगार्ड जिला सेनानी को स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए। सभी स्वयंसेवकों को रेस्क्यू किट दी जाएगी। उन्हें हर समय सतर्क रहने और वर्तमान परिस्थितियों से अवगत रहने के निर्देश मिले। प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी गई। जिला सेनानी ने स्वयंसेवकों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की जानकारी रखें। नागरिक सुरक्षा में सक्रिय योगदान दें। जरूरत पडऩे पर स्थानीय प्रशासन को सहयोग करें। साथ ही आम जनता को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और प्रशिक्षित करें। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी / 08 मई 2025