गोटेगांव (ईएमएस)! विगत दिवस दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में जिला प्रशासन द्वारा हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा में मेरिट में आए छात्र छात्राओं का संस्था के प्राचार्य का सम्मान समारोह जिला कलेक्टर शीतल पाटले अपर कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया गया। इस वर्ष मध्य प्रदेश में लगातार तीसरी बार जिला नरसिंहपुर सर्वश्रेष्ठ रहा है उसी कड़ी में होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आदिति दिक्षित काजल पांडे का एवं संस्था प्राचार्य का भी सम्मान किया गया इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष व्यवस्थापक ने शाला की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025