गोटेगांव (ईएमएस)! समीपवर्ती थाना ठेमी अंतर्गत ग्राम चांदखेड़ा की पूजा लोधी, जो 27 अप्रैल से लापता थी, उसका शव बुधवार को गढ़पेहरा गांव के पास नांदिया जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर ठेमी पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को पहचान करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 अप्रैल को गोटेगांव थाने में दर्ज कराई थी। लापता होने के एक सप्ताह बाद जंगल में शव बरामद होने से अपहरण या हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025