विधायक महेन्द्र नागेश ने मंत्री को लिखा पत्र जलपूर्ति की मांग गोटेगांव (ईएमएस)! प्रकृति के बदलते मिजाज और गर्मी के तीव्र प्रकोप के चलते गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 55 से अधिक गाँवों में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र नागेश ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके को पत्र लिखकर तत्काल राहत के उपाय किए जाने की मांग की है। पत्र में विधायक ने अवगत कराया कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं पर कार्य जारी है, लेकिन कार्य अधूरा होने से वर्तमान में ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। कई गांवों में हैंडपंप सूख गए हैं और टैंकरों के माध्यम से भी जल आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। विधायक नागेश ने मंत्री उइके से आग्रह किया कि गोटेगांव क्षेत्र के इन प्रभावित गांवों में अतिरिक्त नलकूप खनन एवं शीघ्र टैंकर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोगों को गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने भरोसा जताया कि शासन का सकारात्मक सहयोग प्रभावित ग्रामीणों को इस संकट से उबारने में सहायक सिद्ध होगा। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025