नर्मदापुरम (ईएमएस)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शेष कार्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ई-केवायसी, आधार-बैंक खाता लिंकिंग, लैंड लिंकिंग, सेल्फ रजिस्ट्रेशन निराकरण और फार्मर आईडी से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान मोड में 31 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें जिससे जून 2025 के प्रथम सप्ताह में सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ समय पर प्रदान किया जा सकेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करते हुए किसानों से संपर्क करें और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करें, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 मई 2025