क्षेत्रीय
08-May-2025
...


पुलिस प्रशासन के द्वारा चोरी की घटना पर नही लगाया जा रहा अंकुश वारासिवनी(इएमएस)। नगर व क्षेत्र में अज्ञात महिलाओं के द्वारा भोले भाले लोगों के साथ चोरी करने का सिलसिला निरंतर जारी है। जहां अज्ञात महिलाओं के द्वारा बुलंद हौसलों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाया जा रहा है। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा वर्तमान तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है। ऐसा ही एक मामला नगर के तहसील कार्यालय दीनदयाल चौक के पास में प्रकाश में आया है। जहां पर भतीजे की शादी से लौट रही बुजुर्ग महिला कलवन बाई बाहेश्वर को एक अज्ञात महिला के द्वारा बहला फुसलाकर उसके कान के सोने फूल और नगदी राशि चोरी कर ली गई है। मामले में महिला के द्वारा थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाकर अज्ञात महिला पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। भतीजे की शादी से वापस अपने घर थानेगांव जा रही थी कलवनबाई प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवन बाई बाहेश्वर पति गेंदालाल बाहेश्वर उम्र 65 वर्ष ग्राम थानेगांव निवासी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम बुदबुदा के धानीटोला गई हुई थी। जहां से विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 7 मई 2025 की दोपहर में अपने गाँव थानेगांव वापस आ रही थी। इसी दौरान महिला बस स्टैण्ड वारासिवनी में उतरी जहां से उसे थानेगांव के लिए बस पकडऩा था। तभी एक अनजान महिला अचानक उसके पास आकर बोली कि मैं भी थानेगाँव जा रही हूँ साथ ही विभिन्न प्रकार की बातें करने लगी। जिसके बहकावे में आकर कलवन बाई ने उसे अपने साथ रख लिया जहां से दोनों सिविल अस्पताल में गए। वहां बात करने लगी कि तुम्हें पेंशन मिलती है नहीं मिलती है अनेक प्रकार की बाते पूछने के बाद उसने कहा कि मैं तुम्हें तहसील अफिस से 1,20,000 दिलवा दुंगी। कहकर मुझसे नगदी 1&00 रुपये लिये एवं कान के फूल भी उतरवा लिया। उसने कालवन बाई को तहसील आफि स के बाहर रुकने को कहा जहां से वह दोबारा वापस नहीं आई। इसके बाद महिला के द्वारा घटना की जानकारी अपने ग्राम के लोगों को दी गई। जिन्होंने उसे पुलिस थाने में लेकर गए जहां महिला के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए की गई धोखाधड़ी या चोरी में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। नगर में भोले भाले बुजुर्गों को लूटने का चल रहा गोरखधंधा नगर के बस स्टैंड में अज्ञात महिलाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली बुजुर्ग महिलाओं को लूटने का कार्य बीते करीब दो तीन वर्षों से चल रहा है। जिसमें यह महिलाएं कटंगी से वारासिवनी बस में सफर कर अपने टारगेट को चुनकर उसे नजदीकी बढ़ाती है। विभिन्न प्रकार की चर्चा कर बहला फुसलाकर उनके साथ खड़े रहते हैं। बातों ही बातों में उनके बैग पर्स या शरीर में पहने हुए कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो जाते हैं। जिसके बाद महिलाएं इधर उधर मदद की गुहार लगाते रहती है । यह केवल कलवन बाई के साथ पहली घटना नहीं हुई है इसके पहले भी बस स्टैंड में अनेको घटनाएं घटित हो चुकी है। हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा वर्तमान तक किसी भी अज्ञात महिला को मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है जो पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है। अज्ञात महिला के द्वारा पेंशन दिलाने के नाम पर की ठग्गी - कलवन बाई पीडि़ता कलवन बाई ने बताई की मैं अपने भतीजे के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने धानिटोला गई हुई थी। जहां से वापस अपने गांव थानेगांव जाने के लिए बस स्टैंड वारासिवनी में आई हुई थी। तभी एक अज्ञात महिला मेरे पास आई जो मेरे साथ बात करने लगी जिसके कहने पर मैं सिविल अस्पताल में गई थी। जहां उसके द्वारा अपना उपचार करने के बाद मुझे कहा गया कि तुम्हें पेंशन मिलती है तो मैं नहीं कहा जिस पर उसने दिलाने का आश्वासन देते हुए मेरे से 1&00 मांगे और मेरे कान के फूल भी उतार लिए। मुझे तहसील कार्यालय के पास खड़े रहने कहा और वह उसके बाद फ रार हो गई थाने में हमने शिकायत किये है। पुलिस प्रशासन को अज्ञात महिला के खिलाफ कठोर कार्यवाही करना चाहिए - लक्ष्मीकांत बैस थानेगांव सरपंच लक्ष्मीकांत बैस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हमारे गांव की किसी महिला के साथ कोई घटना हो गई है। जिस पर हमने आकर देखा तो थानेगांव निवासी कलवन बाई पति गेंदालाल बाहेश्वर जो धानी टोला में अपने रिश्तेदार के यहां से विवाह कार्यक्रम से लौट रही थी। इस दौरान बस स्टैंड में एक अज्ञात महिला के द्वारा उसके साथ चर्चा कर बातो ही बातो में कान के सोने के फूल और 1&00 रूपये लेकर फरार हो गई है। मामले में हमारे द्वारा वारासिवनी थाने में शिकायत की गई है। यह पहली घटना नहीं है ऐसी कई घटनाएं बस स्टैंड में घटित होती है जो हमें सुनने में आती है। पुलिस प्रशासन को कठोर कार्यवाही करना चाहिए और यह जो अज्ञात महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाती है उन पर अंकुश लगाना चाहिए।