क्षेत्रीय
08-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | आपात स्थिति में जल्द से जल्द राहत व बचाव कार्य शुरू करने के उद्देश्य से जिले में पुख्ता आपदा प्रबंधन कार्ययोजना तैयार हो रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गूगल मीट के जरिए जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी व आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके सुझाव लिए। बीते रोज जिले में हुए सिविल डिफेंस “ऑपरेशन अभ्यास” के तहत ग्वालियर शहर एवं जिले के अन्य कस्बों में हुई मॉकड्रिल व ब्लैक आउट की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना में लोगों को तक जल्द से जल्द आवश्यक सूचनायें पहुँचाने व उन्हें सतर्क करने के उपायों को प्रमुखता दी जाए। उन्होंने कहा इसके लिये मोहल्ला समिति बनाकर सभी सदस्यों को वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ें। साथ ही जिले के नागरिकों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर “सचेत एप” डाउनलोड करने के लिये भी प्रेरित करें। इस एप के माध्यम से संभावित आपदा के बारे में पूर्व में ही सूचना मिल जाती है। गूगल मीट में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हर परिस्थिति एवं दिन व रात के समय को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन की रणनीति बनाने पर बल दिया। आपात स्थिति में लोगों को सतर्क करने के लिये पर्याप्त सायरन की व्यवस्था, जिले के दूरस्थ अंचल तक फायर ब्रिगेड के इंतजाम, रहवासी समितियों को अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान सुरक्षित निकलने व लोगों तक मदद पहुँचाने के लिये प्रशिक्षण, अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण इत्यादि को आपदा प्रबंधन कार्यों में शामिल करने के लिये कहा गया। आपात स्थिति के लिये एकीकृत कंट्रोल रूम एवं त्वरित चिकित्सा सहायता व्यवस्था से संबंधित उपायों को भी कार्ययोजना में प्रमुख स्थान दिया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पेयजल टैंकरों पर प्रेशर मोटर लगाकर आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों पर उपलब्ध बजट एवं जन सहयोग से यह कार्य किया जा सकता है। श्रीमती चौहान ने आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिये उपलब्ध प्रशिक्षित मानव संसाधन व उपकरणों की सूची तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए। गूगल मीट में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, एडीएम श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी, श्री निरंजन शर्मा व श्री गजेन्द्र वर्धमान, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी व सीएसपी सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।