ग्वालियर ( ईएमएस ) | मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। जरूरतमंदों की सेवा हम सबको निस्वार्थ भाव से करना चाहिए। ग्वालियर रेडक्रॉस समिति इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर होटल रीजेंसी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने की। इस मौके पर रेडक्रॉस समिति के चेयरमेन सर्वजीत ज्ञानी, सचिव नवल कुमार शुक्ला सहित रेडक्रॉस समिति से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कहा कि समाज के प्रति हम सबकी जवाबदारी होती है। जरूरतमंदों को सहयोग करना हम सबका कर्तव्य है। ग्वालियर रेडक्रॉस समिति के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी जो कार्य किया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय रेडक्रॉस से जुड़े हुए लोग हमेशा ही बढ़-चढ़कर सेवा के कार्य में सहयोग करते हैं। समाज के विभिन्न वर्गों को भी इस पुनीत कार्य में जोड़ा जाना चाहिए। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरविंद कुमार शुक्ल ने कहा कि रेडक्रॉस समिति का निर्माण युद्ध में घायल हुए सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के उद्देश्य से किया गया था। वर्तमान में रेडक्रॉस समिति समाज के असहाय लोगों को मदद पहुँचाने के क्षेत्र में कार्य कर रही है। मानव के प्रति सहयोग, दया, सहानुभूति रखते हुए कार्य करना ही समिति का कार्य है। ग्वालियर रेडक्रॉस समिति अपने उद्देश्य में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। कुलपति डॉ. शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा हम सबका धर्म है। संकल्प लेकर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य समाज के सभी वर्ग करें। इसके लिये जन जागरूकता भी आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि रेडक्रॉस समिति ग्वालियर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों का सहयोग करने का कार्य कर रही है। वर्तमान समय में व्यक्तिगत उन्नति के कारण समाज में मानव मूल्य में कमी आई है। तेजी से बढ़ती हुई दुनिया में जरूरतमंदों की मदद करने का जुनून पैदा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में रेडक्रॉस समिति की टीम मिलकर सभी क्षेत्रों में निरंतर अच्छा कार्य कर रही है। ग्वालियर में रेडक्रॉस समिति के माध्यम से रक्तदान के साथ-साथ अब हम सबको देह दान के लिये भी लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि ग्वालियर जिले में रेडक्रॉस समिति के माध्यम से तीन सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर थैलीसीमिया से पीड़ित लोगों को चिन्हित करने का अभियान भी चलाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में हीमोग्लोबिन की कमी के कई प्रकार सामने आते हैं। ऐसे मरीजों का परीक्षण कराकर अन्य बीमारियों की भी जाँच कराई जाना चाहिए। ग्वालियर रेडक्रॉस समिति के माध्यम से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आपात स्थिति में अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुँचाने के उद्देश्य से रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के पंजीयन का भी विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस समिति से जोड़े जाने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडक्रॉस समिति के डायरेक्टर श्री सर्वजीत ज्ञानी ने रेडक्रॉस समिति द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। रेडक्रॉस समिति के सचिव श्री नवल कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्वालियर में रेडक्रॉस समिति का गठन 1983 में किया गया। समिति के माध्यम से रक्त कोष का संचालन, घायलों, बीमारों, थैलेसीमिया से पीड़ित व्यक्तियों, अति कमजोर महिलाओं एवं कैंसर से ग्रसित लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्वालियर में 13 हजार 276 यूनिट रक्त विभिन्न शिविरों एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों से एकत्र कर जरूरतमंदों को दिया गया है। इसके साथ ही समिति का चलित रक्तदान वाहन संचालित किया जा रहा है। रेडक्रॉस समिति के माध्यम से अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 27 लाख 98 हजार से अधिक की सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही निरंतर शिविर आयोजित कर रक्तदान का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न दानदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का किया गया सम्मान विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा रेडक्रॉस समिति के माध्यम से रक्तदान करने वालों और सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संत निरंकारी मण्डल ब्रांच ग्वालियर, स्व. डॉ. विनय कुमार जैन रक्तदान समिति गोरमी, ओम श्री मंशापूर्ण मनकामेश्वर परमार्थ लोक न्यास जौरा, पूर्णिमा अग्रवाल मायाचन्द्र धर्मशाला फोर्ट रोड ग्वालियर, श्री हर्ष बंसल म.प्र. अग्रवाल युवा महासभा सबलगढ, यूथ पावर केयर रक्तदान सेवा संस्थान ग्वालियर, रोटरी क्लब डबरा सुगर सिटी, केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड रेलवे स्टेशन रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट ग्वालियर, सेवा भारती मुरैना एवं एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन ग्वालियर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सर्वश्री गजेन्द्र जैन, लाखनलाल कुशवाह, संजय पाण्डेय, जीडी लड्डा सहित अन्य सहयोगियों का भी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।