क्षेत्रीय
08-May-2025


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में गांव नगला राधे मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां- बेटा की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मृत युवक जय किशन निवासी गांव सराय भूपत जनपद इटावा रोडवेज परिवहन निगम में कंडक्टर है और दूसरी मृतक उसकी मां माया देवी है जबकि घायल महिला कंडक्टर की ताई नेपालिन है। हादसा तब हुआ जब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को कट मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। घायल महिला की हालत भी चिंताजनक है। ईएमएस