क्षेत्रीय
08-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस द्वारा चलाई जा रही धरपकड़ मुहिम के तहत गुरूवार को कुण्डीपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से ६ हजार रूपए कीमती की ६० लीटर शराब जब्त की गई है। मामले में थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक रामगढ़ी की तरफ से सुरगी की ओर बाईक से शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां आरोपी देवा उर्फ देवानंद पिता एवनलाल काकोडिया, रेशम पिता सुरेश बरकडे दोनो निवासी रंगीन खापा को पकड़ा है। इनके कब्जे से ६० लीटर कच्ची शराब बरामद कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025