क्षेत्रीय
08-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पांढुर्णा पुलिस कप्तान सुंदर सिंह कनेस, एएसपी नीरज सोनी ने जिले भर के थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कप्तान के निर्देश के बाद पांढुर्णा पुलिस ने सट्टे के कारोबार से समय से जुड़े पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस गुरूवार को इन्हें पैदल न्यायालय तक ले गई। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि सामाजिक बुराई वाले अपराधों से लंबे समय से जुड़े कैलाश चौधरी, विजय पाटिल, बालियां धांदोले, सुनील कदम, रोशन मदनकर को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ये आरोपी काफी दिनों से सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। इनके खिलाफ पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं। गुरूवार को इन्हें पकडक़र इनके खिलाफ सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई है और इन्हें न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में एएसआई शिवकरण पांडे, देवेंद्र कुमरे, अशोक तुरिया, आरक्षक अशोक हरसूले, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, ओमवीर जाट, अल्केश नागले, अखिलेश हिग्वे शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025