क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर पर मिली सफलता के लिए भारतीय सेना की वीरता और कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें नमन किया है। सांसद ने कहा कि पहलगाम सहित अभी तक हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों और उनके परिजनों को सही मायने में आज शांति मिली है। आज दुनिया ने भारत की ताकत को पहचान लिया है। भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन से आंतकवादी और पाकिस्तान के होश उड़ गए है। बंटी साहू ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन यदि हमारे देश और देशवासियों को कोई चोट पहुंचायेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब भी उन्हें मिलेगा। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025