बस्ती (ईएमएस)। गौर विकास खण्ड के कन्या प्राथमिक विद्यालय कठवतिया सॉंवडीह में कक्षा 5 में नामांकित 10 बच्चों में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया। सहायक अध्यापक बंशराज गुप्ता, और काली प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में शिक्षा प्राप्ति की प्रबल इच्छा है किन्तु संसाधनों का अभाव उनके रास्ते में रोड़ा बन जाता है। विद्यालय के छात्र नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना जीवन संवार सके इस उद्देश्य को लेकर स्वतः प्रयास करके 10 बच्चों में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया गया। बताया कि छात्रांे को इसके लिये तैयारी भी करायी जा रही है। पूरा प्रयास है कि कन्या प्राथमिक विद्यालय कठवतिया सॉंवडीह के छात्र नये कीर्तिमान बनाये। .../ 10 मई /2025