क्षेत्रीय
10-May-2025
...


-14 साल की बेटी की हालत नाजुक भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के गुनगा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं 14 साल की किशोरी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका उपचार जारी है। हादसे के समय युवक, उसकी मां और बेटी तीनो बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बैरसिया जा रहे थे। बेटे ने रात के समय दम तोड़ दिया था, वहीं मां ने इलाज के दौरान शनिवार अलसुबह मौत हो गई। पुलिस ने बताया की ग्राम सुखी सेवनिया में रहने वाले देवी सिंह पुत्र बटनलाल (40) बीती शाम करीब साढ़े 4 बजे अपनी 70 वर्षीय मां प्रेम बाई और 14 साल की बेटी वर्षा को लेकर बैरसिया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। ग्राम रतुआ के पास सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 67 सी 4630 का चालक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। बताया गया है की देवी सिंह के अन्य रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने के लिये जा रहे थे। पीछे आ रहे रिश्तेदारो ने सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान देवी की मौत हो गई। वहीं उनकी प्रेम बाई की हालत को देखते हुए गंभीर हालत में बैरसिया सिविल अस्पताल से हमीदिया अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल वर्षा का निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मॉ-बेटे के शवो को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 10 मई