क्षेत्रीय
10-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सभापति मनोज सिंह तोमर ने सफाई कर्मचारियों को धूप से बचाव के लिए लेडीज स्टॉल, साफी एवं ग्लब्स तथा मास्क वितरण किए। सभापति श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि शहर साफ व स्वच्छ रहे इसके लिए सफाई कर्मी दिन रात मेहनत करते है। चूंकि अभी अत्यधिक गर्मी पड रही है। सफाई कर्मियों को धूप से बचाव के लिए आज सफाई दूत भाइयों को साफी, बहनों को लेडीज स्टॉल सहित हाथों के ग्लव्स और मास्क वितरित किए। इसके साथ ही सभी को सलाह दी की गर्मी से बचाव करते हुए शहर का साफ व स्वच्छ रखें।